मुंबई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की आनेवाली फिल्म ‘‘कबाली‘‘ पर पोस्टर चोरी का आरोप लगा है। यह आरोप मशहूर अभिनेता इरफान खान ने लगया है। इरफान खान का कहना है कि रजनीकांत की आनेवाली फिल्म ‘‘कबाली‘‘ का पोस्टर उनकी अपनी फिल्म ‘‘मदारी‘‘ से चोरी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही फिल्मों के पोस्टरों में मुख्य अभिनेता इरफान खान और रजनीकांत के चेहरे ऊंची इमारतों के बीच नजर आ रहे हैं। हालांकि ‘‘मदारी‘‘ का पोस्टर फिल्म का अधिकारिक पोस्टर है, वहीं रजनीकांत के फैन्स ने साफ किया है कि ‘‘कबाली‘‘ का पोस्टर फैन्स ने बनाया है। वह फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर नहीं है। आपको बता दें कि 15 जुलाई को इरफान की फिल्म मदारी रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्म मदारी को प्रमोट करने गए इरफान ने बताया, कि यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो आपके बारे में बात करती है। यह फिल्म 150 करोड़ लोगों के बारे में बात करती है कि हर इंसान के अंदर हीरो है। जब वह जागता है तो कोई उसका सामना नहीं कर सकता।
