Friday , April 19 2024

राजनीति की वजह से आप को गलत तरीके से पेश किया : संजय सिंह

sanjayनई दिल्ली। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पाकिस्तान की भाषा बोलने के आरोप लग रहे हैं। वहीं आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि नफरत और राजनीति की वजह से हमारी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को तय करना है कि यह कदम कैसे उठाया जाए।आप प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “नफरत और राजनीति की वजह से हमारी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमने कभी नहीं कहा कि वीडियो दो, सबूत दो। मनोहर पर्रिकर ने सेना के 70 सालों के इतिहास को अपमानित करने का काम किया है…भाजपा को माफ़ी मांगनी चाहिए ।”

उन्होंने दावा करते हुए कहा, “मनोहर पर्रिकर और जीवीएल नरसिम्हा की शिकायत करने जा रहें हैं आज पुलिस में। दिल्ली की विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है जहां मोदी और सेना का सम्मान किया गया। रक्षामंत्री जी आगरा में अभिनंदन करा रहे हैं…कश्मीर में हालात खराब है…यूपी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं…वोट बटोरने में लग गए…बैनर पोस्टर लगाने में जुट गए।“
इतना ही नहीं संजय सिंह ने मांग करते हुए कहा, “ भाजपा में ज़रा सी भी नैतिकता है तो वो देश से माफ़ी मांगे। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए…कैसे देना है ये मोदी तय करें।“

इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को सबूत देकर उसके दुष्प्रचार को बंद कराने की मांग की थी। जिसके बाद भाजपा ने उनपर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि क्या केजरीवाल को देश की सेना पर भरोसा नहीं है? केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘केजरीवाल एक तरफ मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी तरफ उनपर अविश्वास भी प्रकट कर रहे हैं। लग रहा है कि केजरीवाल के मन में कोई आशंका है। उन्हें सेना पर भरोसा करते हुए एक स्वर में बोलना चाहिए। पूरे देश को एक स्वर में बोलना चाहिए।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com