Thursday , April 25 2024

राम सीता पर लाइव शो में भिड़े भाजपा नेता और मुस्लिम धर्मगुरु

नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक चैनल पर विषय मुस्लिम वोट के ठेकेदार क्यों था को लेकर डीवेट चल रही थी।

उसी दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा तथा मुस्लिम धर्मगुरुओं मौलाना अतहर देहलवी, मौलाना अंसार रजा के बीच तीखी झड़प हो गई। हालत ये हो गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए। 

बतादे की चर्चा का विषय मुस्लिम वोट के ठेकेदार क्यों था। पर जब बात तीन तलाक पर पहुँची तो मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अतहर देहलवी ने राम और सीता को लेकर यह टिप्पणी कर दी , कहा की राम ने सीता को क्यों छोड़ा इस पर संबित पात्रा और राकेश सिन्हा भड़क गए।

वही बीजेपी नेता संबित पात्रा और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि माता सीता का अपमान हुआ है और जब तक मुस्लिम धर्मगुरु माफी नहीं मांगते बहस आगे नहीं बढ़ सकती।

वही BSP नेता सुधींद्र भदौरिया बीच-बचाव करने में लगे रहे। जबकि कांग्रेस की ओर से रंजीत रंजन शांत बनी रहीं। दूसरी तरफ मौलाना अंसार रजा का कहना था कि अगर कुछ गलत बोला गया है तो हमारे तरफ से माफी मांगी जाएगी।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com