Thursday , April 25 2024

राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आज से शुरू

Rahul-Gandhi-340__408734063लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीए दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुँचेंगे। वह यहां पर मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 02 सितंबर की दोपहर तक वह यहां रुकेंगे और यहीं से जाकर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हर बार की तरह इस बार भी राहुल अमेठी के लोगों के लिए जनता दरबार लगाएंगे। जनता दरबार 1 सितंबर को 9.30 बजे लगेगा, जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी शामिल होगी। यहां राहुल जनता से उनकी समस्याओं पर आमने-सामने बात करेंगे।

वहीं इसी दिन 01 सितंबर को राहुल गांधी अमेठी में 1 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और सांसद निधि द्वारा चयनित सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वे जगदीशपुर में जनसभा भी करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मुंशीगंज गेस्ट हाऊस वापस आ जाएंगे। शाम 6 बजे से रात 8.30 मिनट तक जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी 02 सितम्बर को कलेक्ट्रेट में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह अमेठी के स्थानीय कार्यक्रमों के अलावा एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। गौरतलब हो कि कांगे्रस द्वारा इस समय उत्तर प्रदेश में दो यात्राएं चल रही है। एक यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर कर रहे हैं तो दूसरी यात्रा की कमान खुद शीला दीक्षित के पास है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम है। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इसी दौरान शीला दीक्षित भी मौजूद थीं। कांग्रेस ने बस यात्रा भी निकाली थी, कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वक्त कांग्रेस पूरी तरह से मिशन यूपी पर है राहुल का ये दौरा इसका हिस्सा है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com