मुंबई। पुलिस इंस्पेक्टर से बदसलूकी के आरोप में लालबाग के राजा मंडल के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि कार्यकर्ता ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को अंदर जाने से रोका और उसके साथ बदसलूकी की। इंस्पेक्टर की शिकायत पर कालाचैकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह था मामला –
लालबाग के राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। यहां लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसवालों को भी तैनात किया जाता है। यहां ड्यूटी पर लगाए गए एक पुलिस इंस्पेक्टर ने भीतर दाखिल होने की कोशिश की तो मंडल के कार्यकर्ता ने उसे रोक दिया। यही नहीं उसने पुलिस इंस्पेक्टर से बदसलूकी भी की। इंस्पेक्टर की शिकायत पर कालाचैकी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी एक नगरसेविका का बेटा बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं मंडल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी मंडल का कार्यकर्ता नहीं है। वह इसी सोसायटी में रहता है उसे अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा था इसलिए विवाद हुआ।