सीवान । राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपनी सुरक्षा के लिए सीवान के स्पेशल कोर्ट में एक याचिका दायर की है. फिलहाल भागलपुर जेल में बंद इस बाहुबली ने अपनी याचिका में राज्य सरकार से खुद को जान का खतरा बताया है.शहाबुद्दीन की तरफ से उसके वकील मोहम्मद मोबिन ने सीवान कोर्ट में याचिका दायर की. मोबिन ने कहा कि भागलपुर जेल में बंद उनके मुवक्किल का जीवन खतरे में है. वकील ने याचिका में कहा कि पीठ में दर्द और बीमार होने के बावजूद शहाबुद्दीन के इलाज के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है.मोबिन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बावजूद राज्य सरकार शहाबुद्दीन को आगे के इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट करने में देरी कर रही है. शहाबुद्दीन की याचिका पर अब 14 जुलाई को सुनवाई होगी ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal