Saturday , April 20 2024

शिकायत करने वाले को ही जेल भेज देती है ये सरकार, रिश्वत के आरोपों की कराएं CBI जांच : अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री योगी के मुख्य सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना बहुत बड़ी बात है। रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि जिसने शिकायत की सरकार ने उसी को जेल भेज दिया है। अरे कम से कम मामले की निष्पक्ष जांच तो करा लेते फिर एक्शन लेते। इस मामले में सरकार को सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि अब तो भाजपा के विधायक ही अपनी सरकार में भ्रष्टाचार से परेशान होकर चिल्ला रहे हैं।  

सपा अध्यक्ष ने कानपुर के हैलेट हस्पताल में एसी फेल होने से पांच मरीजों की मौत को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि दो बजट प्रदेश के और तीन बजट देश के मिल चुके हैं लेकिन फिर भी देश-प्रदेश की स्थिति में सरकार कोई सुधार नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कभी भी दवा की कमी नहीं हुई। लेकिन, अब दवाएं नहीं हैं, मशीनें नहीं हैं, जिससे जांचें नहीं हो पा रही हैं और मरीज दम तोड़ रहे हैं। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है।

भाजपा नेता तो बंगले के पीछे पड़े

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के मंत्री तो इसमें लगे हैं कि हम लोगों के जो बंगले खाली हुए हैं वे जल्द से जल्द उन्हें कैसे मिल जाएं। इन नेताओं को जनता के दुख-दर्द से मतलब नहीं, सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे।

सपा अध्यक्ष ने आगे ये भी कहा कि मौजूदा सरकार में टॉयलेट योजना में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com