Thursday , April 25 2024

शुंगलू रिपोर्ट में सीएम केजरीवाल पर लगे ये 5 बड़े आरोप

नई दिल्ली। MCD के चुनाव दिल्ली के दरवाजों पर दस्तक देने वाले हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नियमों की अनदेखी करने के कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने रिपोर्ट में दावा किया है कि उनको दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बारे में भ्रष्टाचार के आरोपों का पता लगा है। उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देकर ट्वीट किया है। आज कांग्रेस इसपर बड़ा खुलासा करेगी। केजरीवाल सरकार की 404 फाइलों की जांच हुई है। कांग्रेस का दावा है कि इसमें भ्रष्टाचार के गंभीर मामले मिले हैं।

कब बनी थी ये समिति

सितंबर 2016 में तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा केजरीवाल सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए शुंगलू समिति का गठन किया गया था। सरकार की कुल 440 फैसलों से जुड़ी फाइलों को खंगाला गया है। इनमें से 36 मामलों में फैसले लंबित होने के कारण इनकी फाइलें सरकार को लौटा दी गई थीं। बाकी 404 की जांच हो गई है।

केजरीवाल सरकार के कामकाज और उनके कई फैसलों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सत्ता में रहकर बहुत नियमों की अनदेखी की है। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फैसलों में संविधान और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com