Saturday , April 20 2024

शेयर बाजार में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स 28 अंक चढ़ा और निफ्टी गिरा

 देश के प्रमुख शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई. सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली मजबूती के साथ खुला, वहीं निफ्टी की शुरुआत 2 अंकों की गिरावट के साथ हुई. कारोबारी सत्र के दौरान 30 अंकों वाला सेंसेक्स 27.76 अंक चढ़कर 35,381.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी 1.80 अंक की गिरावट के साथ 10,626.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही दिख रही है. हालांकि, बाजार को थोड़ा संभालने का काम आईटी और फार्मा शेयरों ने किया है. इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज जैसे शेयर 2.2 फीसदी तक चढ़े हैं.

आईटी और फार्मा में खरीदारी
PSU बैंक, मेटल, मीडिया, FMCG, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26,308 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है.

कौन से शेयर चढ़ें, कौन गिरे
दिग्गज शेयरों में JSW स्टील, जी एंटरटेनमेंट, वेदांता, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और अदानी पोर्ट्स 2.6-1 फीसदी तक गिरे हैं. वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, यस बैंक, कोल इंडिया और विप्रो 2.2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, हुडको और श्रीराम ट्रांसपोर्ट 2.75-1.9 फीसदी तक लुढ़के हैं. वहीं, मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और कमिंस 3-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में स्वेलेक्ट एनर्जी, आशापुरा इंटीमेंट, कोहिनूर फूड्स, गैलेंट इस्पात और सौराष्ट्र सीमेंट 5.8-3.2 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एवायएम सिंटेक्स, यूनिकेम लैब, जायडस वेलनेस, केडीडीएल और मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स 8.3-5.6 फीसदी तक उछले हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com