Saturday , April 20 2024

सर्दी के मौसम में मेकअप से इस तरह बनाएं चेहरे को सुंदर

अगर आप मेकअप लवर हैं तो सर्दियों का ये मौसम आपके लिए सबसे बेस्ट है. क्योंकि यही वो मौसम है जब आप अपने मेकअप के साथ तरह- तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. मेकअप गर्मियों में अच्छा नहीं लगता लेकिन वहीं मेकअप सर्दियों में आपकी लुक को निखार सकता है. लेकिन सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान भी हो जाती है. जिस कारण कई बार मेकअप चेहरे का निखार भी खराब कर देता है और लुक भी बेकार दिखने लगता है. आज हम आपको सर्दियों में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स बता रहें जिसे ट्राई कर के आप चंद मिनटों में बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं.

* सर्दियों में मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें. मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को सबसे पहले किसी अच्छे क्लीनजिंग मिल्क से साफ करें.

* इसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते कलर का फाउंडेशन लगाएं. ठंड के मौसम में हमेशा क्रीम बेस फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें. बेस और कॉम्पेक्ट पाउडर को अच्छी तरह से स्किन में ब्लेंड करें.

* ठंड के मौसम में ब्लैक और ब्राउन आई शेडो से आंखों को स्मोकी लुक दें. स्मोकी आईज हॉट और बोल्ड लुक देती हैं. आंखो पर काजल, लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें. यह ठंड के मौसम में आपकी आंखो को एक हॉट लुक देते हैं. 

* इस मौसम में हमेशा लिपस्टिक लगाने से 10-15 मिनट पहले होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं. इससे आपके होठों में नमी बनी रहेगी.

* सर्दियों में डार्क कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छे लगती है. रेड कलर की लिपस्टिक हर ड्रेस पर फबती है. इससे चेहरे पर भी निखार आता है.  

* चेहरे पर चमक लाने के लिए गालों पर हल्के हाथों से ब्लशर या ब्रॉन्ज लगाएं. ये आपको बिल्कुल फ्रेश लुक देता है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com