Wednesday , April 24 2024

सीएम शिवराज विसर्जित करेंगे अटलजी की अस्थियां, नर्मदा में होंगी प्रवाहित

भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश कार्यक्रम के लिए एमपी सरकार ने तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद नर्मदा में अस्थि कलश विसर्जित करने जाएंगे। वहीं, सरकार के मंत्री अलग-अलग नदियों में अस्थि कलश लेकर पहुंचेंगे। इसके साथ ही सरकार ने मध्य प्रदेश में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम अटल जी के नाम पर रखने के अलावा स्कूली शिक्षा में अटल जी की जीवनी को शामिल करने का फैसला किया है। सरकार तीन राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कार भी अटल जी के नाम पर देगी।

दरअसल, वाजपेयी की याद में शिवराज सरकार ने ‘अटल जी’ के नाम पर ड्रफ्ट तैयार कर लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश मध्य प्रदेश की अलग अलग नदियों में विसर्जित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अस्थि कलश लेकर उन्हें नर्मदा नदी में विसर्जित करने पहुंचेंगे जबकि सरकार के मंत्री बाकी अलग अलग नदियों में विसर्जित करने जाएंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 20 अगस्त को अस्थि कलश दिल्ली से लेकर भोपाल पहुंचेंगे।

भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अस्थि कलश रखा जाएगा

  • 21 अगस्त को राजधानी भोपाल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा
  • 22 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम शिवराज शामिल होंगे
  • 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन होगा
  • 25 से 30 अगस्त के बीच मंडल और पंचायत स्तर तक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा

इन सियासी कसरतों के अलावा सरकार ने अटल जी के नाम पर कई और नई पहल के ऐलान किए हैं जिसके मुताबिक,

  • ग्वालियर में अटल जी के स्कूल गोरखी स्कूल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित किया जाएगा
  • स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे, साथ ही अटल जी का एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा
  • गोरखी स्कूल में अटल जी की भव्य प्रतिमा भी लगाने का फैसला सरकार ने किया है
  • भोपाल और ग्वालियर में अटल स्मृति वन तैयार किए जाएंगे
  • अगले साल से स्कूली शिक्षा में अटल जी की जीवनी स्कूली शिक्षा में शामिल की जाएगी
  • सरकार अटल जी के नाम पर 5-5 लाख की प्रोत्साहन राशि के 3 राष्ट्रीय पुरुस्कार देगी। ये पुरुस्कार कवि, पत्रकार और सुशासन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को दिए जाएंगे
  • हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर रखे जाने के लिए सीएम खुद रेल मंत्री से बात करेंगे
  • विदिशा मेडिकल कॉलेज का नाम भी अटल जी के नाम पर ही रखा जाएगा
  • सरकार प्रदेश में बनने वाले चार श्रमोदय विद्यालय के नाम भी अटल जी के नाम पर रखेगी
  • बीजेपी और सरकार की इन सियासी कसरतों के बीच कांग्रेस ने भी अटल जी पर अपना दावा ठोक दिया है
  • भोपाल में 600 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्लोबल स्किल पार्क का नाम अटल जी के नाम पर रखा जाएगा
  • प्रदेश के सात स्मार्ट सिटी में अटल जी के नाम पर वर्ल्ड क्लास सुविधा वाली लाइब्रेरी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे
  • सभी सात स्मार्ट सिटी में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे जिनमें युवाओं के स्टार्ट अप को एहमियत दी जाएगी
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com