Wednesday , April 17 2024

सेना के खून की आड़ में दलाली कर रही मोदी सरकार: राहुल

rahul नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप कि वह सेना के खून की आड़ में दलाली कर रहे हैं। राहुल के इस बयान से विवाद बढ़ता दिख रहा है। कई बीजेपी नेताओं ने राहुल के इस बयान की कड़ी निंदा की है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ‘देवरिया से दिल्ली’ किसान यात्रा के समापन के मौके पर जंतर मंतर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में हरियाणा उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।

किसान यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 70 साल में कांग्रेस ने देश के लोगों को इंसाफ दिलाया और हमने इंसाफ की तराजू की इज्जत की। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 उद्योगपतियों के 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए वहीं किसानों के लिए कुछ नहीं किया। आज किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। देश के बेरोजगार युवा इंसाफ के लिए आपके पास जाता है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। सरकार ने इंसाफ की तराजू को फेंक दिया है। ये देश आपसे इंसाफ चाहता है। इन लोगों को इंसाफ देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने लोगों से 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने उसे पूरा नहीं किया। किसानों को सही दाम दिलाने के वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया। स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी सरकार ने देश में लागू नहीं किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com