Saturday , April 20 2024

सोना 250 रूपए तो चांदी 600 रुपए लुढ़का, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन टूटता हुआ 250 रुपए लुढ़ककर छह सप्ताह के निचले स्तर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

यह इस साल 27 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चार दिन में पीली धातु 850 रुपए टूट चुकी है।

चांदी भी 600 रुपए का गोता लगाते हुए छह सप्ताह के निचले स्तर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी चार दिन में 1,600 रुपए गिर चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.70 डॉलर फिसलकर 1,204.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,203.25 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था जो पांच सप्ताह का निचला स्तर है। अप्रैल का अमरीकी सोना वयादा भी 5.7 डॉलर की गिरावट के साथ 1,203.7 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमरीका में शुक्रवार को जारी होने वाले गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। अमरीकी फेडरल रिजर्व पहले ही संकेत दे चुका है कि मार्च में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना ज्यादा है, विशेषकर तब जब रोजगार और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से इसे समर्थन मिलेगा।

लंदन में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 17.14 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबार के दौरान यह भी सात सप्ताह के निचले स्तर तक उतर गई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com