Wednesday , April 24 2024

स्थलीय निरिक्षण को तैयार नहीं हुआ शिकायत कर्ता

noसिद्धार्थनगर।  ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 9 द्वारा कराये गए विभिन्न कार्यो से असन्तुष्ट होकर दुर्गेश गोस्वामी ने 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को ऑन लाइन शिकायत किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए सचिव मुख्यमन्त्री ने 25 अक्टूबर को जिलाधिकारी को निर्देशीत किया कि निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

जाँच अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी संतोष सिंह ने बृहस्पतिवार को जाँच करने के लिए प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर पर शिकायत कर्ता को बुलाकर जाँच के लिए कहा तो शिकायत कर्ता द्वारा स्पेसिफिक जाँच कराने के लिए कोई भी काम नहीं बताया गया।

शिकायत कर्ता द्वारा मांग थी की सभी पत्रो एवं सभी कार्यो की जांच होनी चाहिए। इस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा जिस कार्य पर आपत्ति हो उसको चलकर जाँच कर लिया जाय। शिकायत कर्ता तैयार नहीं हुआ और जाँच नहीं हो सकी हलाकि शिकायत कर्ता पुनः दूसरी शिकायत की लिस्ट देने की बात कही है।

बता दे इसके पूर्व भी इसी शिकायत कर्ता द्वारा इसी ग्राम पंचायत की शिकायत कर जाँच कराया गया था जिसमे ग्राम पंचायत अपने मानकों पर खरी उतरी थी। शिकायत कर्ता किसी भी जगह का स्थलीय निरीक्षण कराने को तैयार नहीं हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com