Friday , April 19 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी में विलय, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

maurya-bjpलखनऊ। पूर्व बीएसपी और बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आज बीजेपी में खुले दिल से स्वागत हुआ। यूपी प्रभारी ओम माथुर ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में मौर्या को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।

मौर्या के साथ पूर्व विधायक विनय शाक्य, भगवती प्रसाद समेत कई अन्य बसपा नेताओं ने भी आज बीजेपी का परचम लहराया। इस मौके पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उनके पार्टी में आने से बीजेपी मजबूत होगी और प्रदेश सपा-बसपा मुक्त हो जाएगा। गौरतलब है कि 22 जून को मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था। मौर्या ने कहा था कि मायावती ने अम्बेडकर और कांशीराम के सपनों को रौंदकर टिकट बेचने के व्यापार में जुटी हैं। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती मौर्या के बयानों को गलत बताते हुए कहा था कि मौर्या ने अपने बेटे और बेटी के लिए टिकट मांग रहे था जो मैंने कर दिया था। जिसके बाद यह झूठे आरोप लगे जा रहे है भी।  आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर मौर्या को पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com