“महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा बढ़ाई गई। कमिश्नरेट में 13 नए अस्थायी थाने और 23 पुलिस चौकियां स्थापित। शहर को 8 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया।”
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रयागराज कमिश्नरेट में 13 नए अस्थायी थाने और 23 चौकियां बनाई जा रही हैं। यह थाने और चौकियां मुख्य रूप से मेला क्षेत्र के बाहर भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव
इस पहल से प्रयागराज कमिश्नरेट में थानों की संख्या 44 से बढ़कर 57 हो गई है। इसके साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को आठ जोन और 18 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की प्रभावी योजना तैयार की गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
महाकुंभ क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए इन अस्थायी थानों और चौकियों को आधुनिक सुविधाओं और पर्याप्त पुलिस बल से लैस किया जाएगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम कुंभ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal