Saturday , April 26 2025
15वां रोजगार मेला लखनऊ में केंद्रीय मंत्री ने 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

लखनऊ में 15वें रोजगार मेले में 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

15वां रोजगार मेला लखनऊ में ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय विदेश, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 250 नवयुवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि 15वां रोजगार मेला लखनऊ में केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि भारत, अपनी युवा शक्ति के बल पर, वैश्विक मंच पर नया इतिहास रच रहा है।

JAM – जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिवेणी का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे देश में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि JAM की ताकत का लाभ आज देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

श्री सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की सेवा का सुनहरा अवसर है। आज ये सभी युवा ‘टीम मोदी’ का हिस्सा बनकर देश के 140 करोड़ नागरिकों की सेवा का संकल्प ले रहे हैं।

उन्होंने भारतीय युवाओं की वैश्विक उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। तकनीक, नवाचार और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय युवाओं की उपलब्धियों को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है। वित्तीय सुधारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी जैसे सुधार भारत की आर्थिक रीढ़ बन चुके हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। नवनियुक्त युवा गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों में कार्यभार संभालेंगे।

प्रधानमंत्री रोजगार मेला सरकार की रोजगार सृजन के प्रति प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे न सिर्फ युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में उनकी सीधी भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com