Bahraich News In One Click : एक क्लिक में पढ़ें बहराइच जिले की हर बड़ी खबर

रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में नशा उन्मूलन चैपाल का आयोजन | Bahraich News
बहराइच (Bahraich News)। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आज पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर नानपारा में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन चैपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के नव मनोनीत चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच अवध) को मुख्य चिकित्साधिकारी , महन्त शिवालय बाग , मालवीय मिशन संरक्षक समाजसेवी डॉ कृष्णानन्द जी अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों महिलाओं व वृद्धों का शारीरिक परीक्षण , उपचार तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई गई । तथा सामुहिक रूप से पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर में सामुहिक प्रार्थना कर लोगों के जन कल्याण व नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के सफल होने की कामना की गई ।
आयोजित नशा उन्मूलन चैपाल को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस सोसायटी के उपादेयता एवं प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि , पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ही रेड क्रॉस सोसायटी का गठन सदियों पहले हुआ था उन्होंने कहा कि , प्राकृतिक आपदा काल , महामारी एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तात्कालिक शारीरक उपचार कराया जाना रेडक्रॉस सोसायटी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
सीएमओ ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों का आवाहन किया कि वे स्वच्छता वे साथ जीवन व्यतीत करें और मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ उठावें।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, 29 अप्रैल को होगी तेल कलश यात्रा
रेडक्रॉस सोसायटी के नव मनोनीत चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने क्षेत्र में नशा प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनजागरण अभियान चलाए जाने की बात कही , चेयरमैन ने बताया कि , सोसायटी के माध्यम से दूर दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा नशा निवारण हेतु बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बात तय किया।
संस्था के अवैतनिक सचिव डॉ अजीत चंद्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त समाज बनाने का आवाहन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के०वी०के नानपारा प्रभारी वैज्ञानिक डॉ विनायक साही ने क्षेत्र में लाभकारी कृषि उत्पादन पर चर्चा करते हुए लोगों से वैज्ञानिक ढंग से कृषि करने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल , डिप्टी सीएमओ डॉ आर०एम वर्मा , आदि ने भी संबोधित करते हुए रेडक्रॉस की महत्ता पर प्रकाश डाला और जन सामान्य से कोविड बचाव के तरीके अपनाकर स्वस्थ परिवार व समाज बनाने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन मालवीय मिशन महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंद्र भान , डॉ संजय सोलंकी , डॉ संतोष यादव , डॉ अर्चित श्रीवास्तव , डॉ ए गौतम व महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी के द्वारा लगभग 500 विभिन्न रोगों से ग्रसित बच्चों , महिला व पुरुषों का जांच व चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी महेंद्र सिंह सेंगर , विवेक श्रीवास्तव ,समाजसेवी राहुल पाण्डेय , लवकुश , दीपक श्रीवास्तव , महावीर प्रसाद , हनुमत पाठक , ब्रजेश व विकास श्रीवास्तव , समाजसेवी जयदीप जी एडवोकेट , समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी , समाजसेवी बाबा हरदेव जी , आत्म प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णानंद शुक्ल ने किया और पूर्ण नशा बंदी का आवाहन किया।
समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने रेडक्रॉस के तत्वावधान में नशा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा जनजागरण अभियान चलाने की बात तय की। धन्यवाद ज्ञापन महन्त शिवालय बाग नानपारा वीरेंद्र गिरी जी महाराज द्वार दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को सम्मानित भी किया गया।
नेपाल में चुनाव की आहट, जनता समाज पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान | Bahraich News
रुपईडीहा, बहराइच(Bahraich News)। नेपाल के पूर्व शहरी विकास मंत्री व जनता समाज पार्टी के नेता मो. इश्तियाक राई ने नेपालगंज उप महानगर वार्ड नंबर एक मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 14 कैडरों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। पूर्व मंत्री राई ने शहरी विकास मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों और आने वाले दिनों में किए जाने वाले कई अन्य विकास के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।

इस अवसर पर जसपा पार्टी के राम किशोर गिरि, सियाराम, खटिक, दशरथ कोरी व राजेंद्र बर्मन आदि लोग कार्यक्रम के दौरान जनता समाज पार्टी में शामिल हो गये। पूर्व मंत्री राई ने पार्टी में शामिल नए लोगों को माला पहनाकर कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जनता समाजवादी पार्टी जिला बांके के अध्यक्ष कमरुद्दीन राई, राज्य कोषाध्यक्ष अंबिका काफले, राज्य सदस्य माजिद अली, रामरानी वैश्य, तबस्सुम अंसारी, नेपालगंज शहर अध्यक्ष श्रवण यादव और अन्य नेता उपस्थित थे।
हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी का महापर्व | Bahraich News
जरवल, बहराइच (Bahraich News)। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना की ओर से बसंत पंचमी का महापर्व मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह रहे। जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कहा शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी उल्लेखित किया गया है।
इस दिन को होली के शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। जो की इसके 40 दिन बाद आती है। वहीं इस दिन को विद्या की देवी माता सरस्वती के प्रकटोत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं। मां सरस्वती के अलावा कई जगह पर इस दिन भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कहा इस दिन सभी लोग जो माता सरस्वती की पूजा करते है, वो अपने कलम और किताबों को पूजते है, क्योंकि ये सभी हमें ज्ञान प्राप्त करने में सहयोग करती है। उन्होंने कहा संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं। माँ सरस्वती की पूजा करने से अज्ञान भी ज्ञान का दीप जलाता हैं।

हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने कहा विद्धानों का मानना है कि माता सरस्वती का जन्म ब्रह्मा जी के मुख से हुआ था। माता सरस्वती को ज्ञान के साथ साथ साहित्य, संगीत की देवी भी कहा जाता है। इस अवसर पर आशुतोष राना, रामसमुझ यादव, शिवम यादव, राजकुमार यादव, राजकिशोर राना, संजय प्रजापति, रूप नारायण यादव, जीवन लाल यादव सत्येंद्र वर्मा, महेश टाइल्स ठेकेदार, पंकज अग्रवाल, जितेंद्र कुमार लखनऊ पवन कुमार राजू जगदीश प्रसाद कनौजिया,पिंटू भारती, उत्तम वर्मा, गुलशन राव आदि लोग मौजूद रहे।
एनएसएस के विशेष शिविर मे पोस्टर श्लोगन व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | Bahraich News
कैसरगंज, बहराइच (Bahraich News)। रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन के शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा प्रार्थना और योगा के साथ किया गया। प्रार्थना पूर्णिमा चैधरी द्वारा तथा योगा कार्यक्रम देवेंद्र राकेश और अनुपमा के द्वारा संचालित करवाए गए। मंगलवार कार्य योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा वृक्ष सौंदर्यीकरण, परिसर स्वच्छता कार्यक्रम किए गए। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के जागरूकता हेतु सुंदर रंगोली बनाई गई।

कार्यक्रम का निर्देशन डॉ0 शैलजा दीक्षित नोडल अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, दिव्या पोरवाल , सत्य प्रकाश आर्य का सक्रिय सहयोग रहा। इस आयोजन मे स्वयंसेवक शाहिद फुरकान धीरेंद्र रिंकू अरुण संगीता राधिका तमन्ना अंकित दीक्षा उर्मिल मानसी श्रद्धा सुशीला चंदा नूर सना शिवानी हाजरा रुचि लक्ष्मी आदि सहित सभी की सक्रिय भूमिका रही।
स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव की जयंती व बसंत पंचमी | Bahraich News
बाबागंज, बहराइच (Bahraich News)। विकास खंड नवाबगंज के नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव व बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनायी गयी। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाकर महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और स्वाभिमान की गौरव गाथा पर प्रकाश डालते हुए अध्यनरत छात्रो को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया।

प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर अध्यापक विनोद गिरि ने महाराजा सुहेलदेव व माँ सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुऐ कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। दुविधापुर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक करुणा कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।
बताते चले कि प्राइमरी स्कूलो में पढ़ाई बंद होने से जूनियर स्कूल के कक्षा छः, सात व आठ के बच्चे तितली, आम, सूरज, केला, पपीता, बस, पतंग, फल, सब्जियों के रूप में सजाकर लाए। जबकि श्री राम प्यारे इंटर कालेज बाबागंज प्रिंसिपल रावेंद्र शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव के राज्यकाल में प्रजा सुखी व सम्पन्न थी। इस मौके पर नंदकिशोर वर्मा, अजीत सिंह, मृगेन्द्र मिश्रा, साधना सिंह, संतोष मिश्रा मौजूद रहे।