Thursday , January 9 2025
1978 सांप्रदायिक दंगे जांच, संभल दंगे जांच, योगी सरकार दंगे जांच, 1978 के दंगे, श्रीचंद्र शर्मा, संभल दंगे रिपोर्ट, यूपी दंगे जांच, 1978 Communal Riots Investigation, Sambhal Riots Inquiry, Yogi Government Riots Investigation, 1978 Riots, Shri Chandra Sharma, Sambhal Riots Report, UP Riots Investigation, संभल 1978 दंगे जांच, योगी सरकार दंगे जांच, 1978 सांप्रदायिक दंगे, संभल दंगे रिपोर्ट, Sambhal 1978 Riots Inquiry, Yogi Government Riots Investigation, 1978 Communal Riots, Sambhal Riots Report, #1978सांप्रदायिकदंगे, #संभलदंगे, #योगीसरकार, #दंगेकीजांच, #संभलदंगेकीरिपोर्ट,
योगी सरकार ने लिया फैसला

1978 के सांप्रदायिक दंगों की फिर होगी जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1978 के सांप्रदायिक दंगों की फिर से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। संबल जिले में हुए इन दंगों के संबंध में फाइल को 47 साल बाद पुनः खोला गया है। गृह उप सचिव ने इस मामले की जांच के लिए संभल प्रशासन और पुलिस से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

संभल में हुए दंगे में कथित तौर पर 184 लोग मारे गए थे, जबकि आधिकारिक आंकड़ा 24 था। इस सांप्रदायिक दंगे में कई लोग बेघर हो गए थे, और संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने इस मामले पर बयान देते हुए कहा था कि संभल दंगे ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया था और इसकी जांच जरूरी है।

विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने फिर से संभल दंगों की जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि इस घटना में कई अनसुलझे पहलू हैं, और अब समय आ गया है कि इस मामले की फिर से गहन जांच की जाए।

योगी सरकार का यह कदम 1978 के इन दंगों से जुड़े मामलों को फिर से सामने लाएगा और इस जांच से उन परिवारों को न्याय मिल सकता है, जिनका जीवन इस दंगे ने बर्बाद कर दिया था। अब देखना यह होगा कि 47 साल बाद शुरू हुई यह जांच किस दिशा में जाती है और इसमें कौन से नए तथ्य सामने आते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com