Wednesday , April 24 2024

2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी, सैंसेक्स में 216 अंक की बढ़त

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर कारोबारी धारणा मजबूत होने से ऊर्जा, ऑटो आदि समूहों में हुई लिवाली के दम पर शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए फर्राटे के साथ 22 महीने के उच्चतम सतर पर पहुंच गया।

बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 215.74 अंक की तेजी के साथ 29,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 29,048.19 अंक पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.90 अंक चढ़कर 8,900 के आंकड़े के पार 8,963.45 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मंझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली के जोर पर बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत अर्थात 76.23 अंक की तेजी से 13,485.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी अर्थात 50.56 अंक चढ़कर 13,670.73 अंक पर रहा।

सट्टेबाजों के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर दांव लगाने से बनी सकारात्मक धारणा तथा ऊर्जा, दूरसंचार, पीएसयू, इंडस्ट्रियल्स, ऑटो, तेल एवं गैस तथा यूटिलिटिज समूह में हुई लिवाली से सैंसेक्स ने सरपट दौड़ लगाई और 2 वर्ष से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com