Wednesday , January 8 2025
लखनऊ जलकल विभाग घोटाला, योगी सरकार जांच आदेश, जलकल वित्तीय अनियमितता, ठेकेदार अधिक भुगतान, नगर विकास विभाग जांच, इंजीनियर संदिग्ध भूमिका, जलकल ऑडिट रिपोर्ट, यूपी भ्रष्टाचार मामले, लखनऊ 20 करोड़ घोटाला, Lucknow Jal Kal Scam, Yogi Government Investigation, Jal Kal Financial Irregularities, Contractor Overpayments, Urban Development Department Inquiry, Suspected Engineers, Jal Kal Audit Report, UP Corruption Case, Lucknow 20 Crore Scam, जलकल घोटाला लखनऊ, यूपी में भ्रष्टाचार जांच, जलकल विभाग वित्तीय अनियमितता, योगी आदित्यनाथ सख्त कार्रवाई, नगर विकास विभाग जिम्मेदारी, Jal Kal Scam Lucknow, Corruption Probe in UP, Jal Kal Department Irregularities, Yogi Adityanath Strict Action, Urban Development, Department Responsibility, #लखनऊ, #जलकलघोटाला, #योगीसरकार, #नगरविकासविभाग, #भ्रष्टाचारमामला #यूपीसमाचार, #LucknowScam, #UPCorruption, #YogiAdityanath,
लखनऊ जलकल विभाग घोटाला

लखनऊ जलकल विभाग में 20 करोड़ का घोटाला: योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ। लखनऊ जलकल विभाग में पिछले 7 वर्षों के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

ऑडिट रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि ठेकेदारों को अनुचित तरीके से अधिक भुगतान किया गया। इस दौरान 2015-16 से 2022-23 तक जलकल विभाग के खर्चों की जांच में बड़ी वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।

रिपोर्ट में 20 से अधिक इंजीनियरों की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। वित्तीय लेन-देन और प्रोजेक्ट अनुमोदन में इनकी मिलीभगत के संकेत मिले हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश पर नगर विकास विभाग को इस मामले की जांच सौंपी गई है। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को जल्द से जल्द दंडित किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। घोटाले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com