आज का इतिहास: 20 जनवरी को ही हुई थी ‘कलकत्ता हिन्दू कॉलेज’ की स्थापना

जानें आज का इतिहास यानि 20 जनवरी से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में।
1817: ‘कलकत्ता हिन्दू कॉलेज’ की स्थापना हुई।
2002: क्यूबा स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे की जेल में बंद कैंदियों की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक हुई थीं और उनको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। उस समय उस जेल में कुल 144 क़ैदी रह रहे थे।
2018: भारत ने लगातार दूसरी बार नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप जीता।
1958: अंटार्कटिक को पार करने के मिशन के साथ में आज ही के दिन खोजी दल साउथ पोल पर मिला था। यह अंटार्कटिक को सतह से पार करने का पहला प्रयास था।
1961: जॉन एफ़ केनेडी अमरीका के राष्ट्रपति बने थे। वे अमरीका के तब तक से सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति थे।
2002: क्यूबा स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे की जेल में बंद कैदियों की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक हुई थीं और उनको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था।
AIIMS में इन पदों पर निकली वेकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
2005: ग्लैलमरस भूमिकाओं के दम पर नायकिओं की छवि बदलने वाली परवीन बॉबी की मौत हुई थी।
1817: कलकत्ता(अब कोलकाता) में हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई।
1892: पहली बार बास्केटबॉल खेला गया।
2009- बराक ओबामा ने अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला।
जन्म- आज का इतिहास
1940: कृष्णम राजू, भारतीय अभिनेता और राजनेता,
1945: अजीत डोभाल, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार,
1948: रतन थियम, प्रसिद्ध नाटककार एवं रंगमंच निदेशक
निधन- आज का इतिहास
1993: लांस नायक करम सिंह, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक
1988: ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान, भारत रत्न सम्मानित महान् स्वतंत्रता सेनानी जिन्हे सीमांत गांधी के नाम से भी जाना जाता है
1955: हरविलास शारदा, भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनेता, समाज सुधारक, न्यायविद और लेखक
1949: तेज बहादुर सप्रू, स्वतंत्रता सेनानी
2005: परवीन बॉबी, भारतीय अभिनेत्री का निधन