Bahraich News In One Click | एक क्लिक में पढ़ें बहराइच जिले की हर बड़ी खबर

अलग-अलग मार्ग दुर्घनाओं में चैदह लोग घायल, वाहनों के परखच्चे उडे | Bahraich News
पयागपुर/फखरपुर, बहराइच (Bahraich News)। बुधवार की सुबह गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बोलेरो आमने सामने टकरा गईं। जिससे बोलेरो पर सवार छह लोग गंभीर रुप घायल हो गये। घायलों को सीएचसी फखरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं बीती रात गोंडा-बहराइच मार्ग पर थाना क्षेत्र के तुलसी राम पुरवा के निकट ढाबे के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से ट्रक मे जा घुसी। टक्कर इतनी जोर दार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर मे भर्ती कराया गया। गम्भीर रूप से घायल ड्राईवर सहित तीन लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दानों दुघर्टनाओं में 14 लोग घायल हुए हैं।

पयागपुर थाना क्षेत्र के तुलसी राम पुरवा ढाबे के पास ट्रक संख्या यूपी 53 जे 5671 खडी थी तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफतार एक बोलेरो ट्रक में जा घुसी। बोलेरो पर सवार 8 लोग जब्बर पुत्र आशिक (40वर्ष), हुसैन पुत्र गुल्ले 12 वर्ष, आबिद पुत्र अख्तर 32 वर्ष, तनवीर खान पुत्री शाहरुख 9 वर्ष, शब्बीर पुत्र वहीद 52 वर्ष, मजीद पुत्र झब्बर 26 वर्ष, ड्राईवर अरुण पाठक पुत्र भगवती 45 वर्ष घायल हो गए। ड्राईवर अरुण , मोहम्मद आबिद एवं मोहम्मद हुसैन को गम्भीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
इन तीनों का पैर टूट गया है तथा सिर में भी चोट आई है। बोलेरो में आगे बैठकर षत्रा कर रहे ड्राइवर एवं एक बच्ची समेत तीन लोग बोलेरो में फंस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर मशीन की मदद से वाहन में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कटर मशीन मंगा कर दरवाजे एवं डैशबोर्ड को काट कर स्थानीय जनता की मदद से बाहर निकलवाया गया। घायलों तत्काल चिकित्सकीय उपचार के लिए सीएससी पयागपुर पहुंचाया गया। जहां से 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। बोलेरो में सवार सभी लोग गोण्डा से कोट बाजार थाना पयागपुर आ रहे थे।
दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करा दी गयी है। उधर बुधवार की सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि थाना फखरपुर क्षेत्रांतर्गत गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गयी है। इस सूचना पर थाना प्रभारी फखरपुर प्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह व अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर बोलेरो यूपी 40 एल 8300 ट्रक नंबर यूपी 78 टी 8972 ट्रक नंबर यूपी 32 छ 4609 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
जेसीबी के सहयोग से वाहनों को सड़क के किनारे कराया गया। दुर्घटना में घायल नूर मोहम्मद पुत्र थानेदार, आसिफ खान पुत्र जमील अहमद, अब्दुल कलीम पुत्र नूर मोहम्मद, सादिक पुत्र रियाज तथा इलियास पुत्र ननके निवासी गण ग्राम पूरे वाले थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को इलाज के लिए सीएससी फखरपुर भिजवा दिया गया है। सड़क यातायात सुचारू रूप से चल रहा है शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ।
अवैध तरीके से आटो पार्टस नेपाल राष्ट्र ले जाते समय सामान समेत एक गिरफ्तार | Bahraich News
रुपईडीहा, बहराइच (Bahraich News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर सीमावर्ती थानों की पुलिस ने चैकसी बढ़ा दी है। ग्रामीण रास्तों और जंगलों में पुलिस और एसएसबी संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। रुपईडीहा पुलिस ने अवैध तरीके से चोरी छिपे रास्तों से होकर आटो पार्टस लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आटो पार्टस का सामान बरामद किया है।
एसएसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मंे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव मय हमराही सिपाही मनोज गोंड, जसविंदर यादव की देखरेख में रात्रि गश्त के दौरान तलाश वांछित आरोपी के दौरान बरथनवा ग्राम बाग के पास चार बोरी में विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स, चार पहिया वाहन का हब 12 पीस, क्लच वायर बजाज कंपनी 36 पीस, शाकर बड़ा 16 पीस, शकार छोटा 10 पीस, रबर ऑटो 85 पीस, रबर इंटीग्रेटर 110 पीस के साथ अभियुक्त संजय सुनार पुत्र घनश्याम सुनार निवासी जैसपुर वार्ड नंबर जिला बाके नेपाल गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय सदर रवाना किया गया।
अहाते में बंधे मवेशी झुलसे | Bahraich News
जरवलरोड, बहराइच (Bahraich News)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण के अहाते में बंधे मवेशी झुलस गये। ऐसा तब हुआ जब झोपडी में आग लग गयी। जरवलरोड थाने के ग्राम चैकीदार ने सूचना दी थी कि ग्राम ओरी निवासी इरफान पुत्र उमर का हाता है। जिसे उसने खरपतवार की झोपड़ी से छायादार बना रखा है। जिससे जाड़ा और बरसात में जानवर सुरक्षित रह सकें। बीती रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। अहाते में कई जानवर बंधे थे। इनमें से कुछ जानवर खूंटा तोड़कर भाग निकले।
जबकि एक गाय और बछिया भाग नही पायी और उसकी जलकर मौत हो गई । पुलिस व ग्राम वासियों की मदद से आग बुझा दी गई है तथा उक्त घटना की सूचना एसडीएम महोदय कैसरगंज को जरिए दूरभाष से दी गई है। मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। घटना की जांच एसआई श्री कैलाश नाथ द्वारा की जा रही है ।
मंदिर निर्माण के लिए स्वर्णकार महासभा ने दिया एक लाख दान | Bahraich News
कैसरगंज, बहराइच (Bahraich News)। अयोध्या धाम में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सहयोग के लिए विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठन आगे आ रहे है। कैसरगंज में स्वर्णकार संघ एक लाख रूपये दान किये।

श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत रामजानकी मन्दिर कैसरगंज में आरएसएस के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में भगवान दास सोनी, अनिल कुमार अन्ना, सुनील रस्तोगी, अनिल कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, रवि कुमार सोनी, राजेश कुमार सोनी कक्का, राकेश कुमार सोनी दद्दन, राजेश कुमार सोनी, रस्तोगी संदीप कुमार सोनी आदि ने एकत्रित करके एक लाख रूपये की समर्पण राशि अर्पित की।
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह: ‘वन्दे मातरम्’ गायन का बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ
जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब बेहद भाग्यशाली हैं कि हम लोगों के सामने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। हम सभी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बने और इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। संबोधन के पश्चात उपस्थित रामभक्तों ने समर्पण राशि अर्पित की।
सडक सुरक्षा माह के अंर्तगत गोष्ठी आयोजित कर दी सुरक्षित आवागमन की जानकारी | Bahraich News
बहराइच (Bahraich News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नानपारा बस स्टैंड पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बहराइच व प्रभारी यातायात मय हमराही के नानपारा बस स्टैंड पर कार्यशाला आयोजित कर प्राइवेट बस चालकों परिचालकों को यातायात नियमों व संकेतों के संबंध में एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह व एआरटीओ प्रवर्तन अशोक कुमार व प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी द्वारा यातायात नियमों के बारे में बताया गया।

रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन के लिए चालकों परिचालकों को शपथ दिलवाया गया। इस अवसर पर नानपारा प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारी व चालक परिचालक मौजूद रहे तथा वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न चैराहों पर वाहन चेकिंग की गई।
इस दौरान चेकिंग 33 वाहनों से रू 53 हजार जुर्माना किया गया। 128 दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने व 63 चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया तथा चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया और 52 ई रिक्शा, आटो चालकों को रोड के किनारे सवारी बैठाने व उतारने के लिए प्रेरित किया गया। यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किया गया ।