Thursday , April 25 2024

5 जनमिलिशिया सदस्यों ने किया आत्म समर्पण

surrender_maoist_650_030316124536जगदलपुर। शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान के दबाव व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा एवं आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडना एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर नक्सलियों के 5 जनमिलिशिया सदस्यों ने आज कोंडागांव जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं कोंडागांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में थाना ईरागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है, वहीं सरकार की आकर्षक पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुडने हेतु 5 नक्सलियों सुदुराम मरापी, रैनूराम चमरा, सुकलाल, ढोसी राम उर्फ मनकू एवं गागरू उर्फ सगनू राम ने एसडीओपी केशकाल योगेश देवांगन एवं थाना प्रभारी ईरागांव कृष्णा पाटले के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैै। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित सभी नक्सली जनमिलिशिया के सदस्य हैं, इनके विरुद्व विभिन्न गंभीर नक्सल अपराधों में स्थाई वारंट जारी हैं। आत्मसमर्पित सभी माओवादी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं, जो कोण्डागांव, कांकेर जिले में सक्रिय थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com