Thursday , April 25 2024

59 साल के हुए ‘झक्‍कास’ एक्‍टर ‘Mr. India’, 12 साल की उम्र से कायम है बॉलीवुड में दबदबा

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1959 को मुंबई के चंबूर में हुआ था. अनिल कपूर फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर और निर्मला कपूर के बेटे हैं. बता दें, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लगभग 50 साल हो गए हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले उन्होंने फिल्म तू पायल मैं गीत में शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. हालांकि, यह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई थी. इसके बाद अनिल ने फिल्म हमारे तुम्हारे (1979) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की इस फिल्म में उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. हालांकि, इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे और कई फिल्मों में काम किया.

उन्हें ऑस्कर और नेशनल अवॉर्ड के अलावा कई दूसरे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लिश फिल्म के साथ-साथ पंजाबी फिल्म ‘जट पंजाब दा’ में भी काम किया है. उन्हें 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘मौलाना जट’ के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद उन्हें 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. अनिल कपूर को बॉलिवुड में वर्सटाइल एक्टर्स में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई तरह की फिल्मों में तो काम किया ही है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कई अलग-अलग तरह के किरदार भी निभाए हैं. उन्हें ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा टीवी पर शुरू हुए सीरीयल 24 के लिए उनकी एक्टिंक के साथ-साथ उनके काम की काफी सरहाना की गई थी.

इतना ही नहीं अनिल कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी खास ध्यान रखते हैं और आज भी वह काफी फिट और हैंडसम लगते हैं. अनिल कपूर को उनकी फिल्म ‘नो एंट्री’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अनिल कपूर की बेस्ट फिल्मों में ‘मेंरी जंग’, ‘करमा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘विरासत’, ‘ताल’, ‘नो एंट्री’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसी साल अनिल कपूर फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आए थे और जल्दी वह फिल्म ‘टोटल धमाल’ और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आने वाले हैं.

इन दिनों अनिल कपूर वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं. इन दिनों अनिल कपूर नेटफ्लिक्स के आगामी शो ‘सिलेक्शन डे’ का सह-निर्माण कर रहे हैं. हाल में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अनिल कपूर ने इस पर कहा कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दुनिया को भारतीय प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच है. उन्होंने ने कहा कि एक निर्माता के रूप में नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने से उन्हें लगता है कि प्रोडक्शन अब एक थैंकलैस जॉब नहीं रहा. शो के बारे में अनिल ने कहा, “इस शो की पृष्ठभूमि क्रिकेट है, लेकिन कुल मिलाकर यह दो भाइयों और उनके खूबसूरत रिश्ते की कहानी है. मैं कह सकता हूं कि यह एक पिता और उनके बच्चों के सपने पर आधारित है.”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com