कार और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त, पुलिस कर रही है फरार तस्करों की तलाश
फाजिलनगर। तुर्कपट्टी पुलिस ने रविवार की भोर में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 6 गोवंशीय पशु बरामद किए और दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तुर्कपट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन गोवंशीय पशुओं को लेकर गोरखपुर से बिहार जा रहा है। इसके आधार पर मधुरिया चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हाइवे पर गाड़ाबंदी शुरू कर दी। तभी पुलिस को सामने से पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, वे वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो तस्करों को दौड़कर पकड़ लिया। अन्य दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन में 4 गोवंशीय पशु बरामद किए। इसके अलावा, पुलिस ने तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक कार और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की। पकड़े गए तस्करों की पहचान आरिफ अली और आदित्य चौहान के रूप में हुई, जो दोनों जिला देवरिया के नारायनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, श्यामसुंदर राम, उमेश यादव, रामजी कुमार, सत्यप्रकाश यादव, सुनील राजभर आदि शामिल रहे।