अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 809वां उर्स, पीएम मोदी ने भिजवाई चादर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर देकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश-दुनिया में अमन और शांति के साथ भाईचारे की कामना करते हुए दरगाह के लिए चादर भेंट की है।
वृंदा करात ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- किसानों और मजदूरों का हो रहा अपमान
नकवी मंगलवार को 11 बजे राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ में 809वें उर्स में शामिल होकर दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे।