लखनऊ। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सोमवार को यहां आरटीआई भवन का लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में 20 करोड रुपये की लागत से तैयार किये गये आरटीआई भवन में राज्य सूचना आयोग का कार्यालय पिछले 11 अप्रैल को स्थानान्तरित हो गया था। तब से इसके औपचारिक लोकार्पण की तैयारी की जा रही थी। पहले इसका लोकार्पण आठ जुलाई को किया जाना था, लेकिन ईद की वजह से इसे 11 जुलाई किया गया। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कल शाम चार बजे उपराष्ट्रपति इस भवन का लोकार्पण करेंगे।