मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में घिरी भाजपा सरकार पर बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी हमला किया है। तेजस्वी ने बीजेपी के एक अन्य एमएलसी टुन्ना पांडे के छेड़छाड़ के मामले में फंसने पर तंज कसा है।
तेजस्वी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘कौन फैला रहा है बिहार में जंगलराज सुशील मोदी जी? देखिये आपके परम प्यारे टूना पांडे की करतूत। निकालिये अब कैंडल मार्च’।
इस तंज के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम ने सुशील मोदी के उस ट्वीट को भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने टुन्ना पांडे को उपचुनाव में सीवान से जीत की बधाई दी थी।