लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त माह से एमफिल में आठ विषयों के लिए एडमीशन की प्रक्रिया शुरु की जाएंगी। जिसमें प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जानकारी दी जाने के साथ-साथ लविवि की वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी।
एमफिल में प्रवेश प्रक्रिया सेल्फ फाइनेंस प्रक्रिया से होगी जिसमें एआईएच आर्किओलॉजी में प्रवेश लेने के लिए एमए में एआईएच आर्किओलॉजी में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत एवं एससी, एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। वहीं एन्थ्रापोलॉजी विषय में प्रवेश पाने के लिए एमए में एआईएच आर्किओलॉजी में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत एवं एससी, एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। एमफिल में अंग्रेजी विषय के लिए एमए में अंग्रेजी विषय में सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के लिए 55 प्रतिशत एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। हिन्दी विषय में प्रवेश पाने के लिए एमए हिन्दी में उक्त प्रतिशत से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं पब्लिक एडमीनिस्ट्रेशन के लिए एमए में पब्लिक एडमीनिस्ट्रेशन विषय में सामान्य एवं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 एवं 50 प्रतिशत से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। संस्कृत, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी में प्रवेश पाने के लिए एम भी उन्हीं विषयों से पास होना आवश्यक है जिनके लिए पास एमए में उक्त विषयों में सामान्य एवंओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है।