लखनऊ। राजधानी लखनऊ में घर से बुलाकर एक युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गये, वहीं घायल युवक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहीम बक्शी की कुटी इलाके में घर से सलमान (19) को तीन बदमाशों रफी, रितिक और राजू ने बुलाया और कुछ देर बात करने के बाद गोली मारकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने सलमान के सिर में गोली लगी देखकर आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उपचार शुरू करने के साथ ही सलमान को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को घटना के संबंध में ठाकुरगंज पुलिस ने मृतक के भाई इम्तियाज़ की तहरीर पर तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal