फतेहपुर। फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से इलाहाबाद में तैनात रहे इस्पेंक्टर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
फतेहपुर जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि प्लेट फार्म पर ट्रेन उतरते समय सब इंस्पेक्टर अचानक गिर गये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी को मृत इंस्पेक्टर के जेब से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है जिसमें सिम सुरक्षित मिला है। उसी के सहारे यह जानकारी हासिल की जा रही है कि वह कहा तैनात थे और उनका नाम क्या है। हालांकि इतना जानकारी मिली है कि राजेन्द्र सिंह यादव नाम और कानपुर देहात के भरवना थाना क्षेत्र के रनिया गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद क्राइम ब्रान्च में तैनात थे। वह तीन दिन पूर्व यहां से रिलीव हुए हैं। उनका स्थान्तरण फतेहपुर जनपद के लिए यहां हुआ है। वह सोमवार की सुबह फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय अचानक पैर फिलने से गिर गये और उनकी मौत हो गयी। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी नहीं मिल पायी थी।