Saturday , January 4 2025

घरेलू हिंसा के मामले में अमेरिकी गुरबख्श चहल को जेल

guruसैन फ्रांसिस्को । भारतीय मूल के अमेरिकी गुरबख्श चहल को घरेलू हिंसा के केस में 1 साल जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि अभी चहल को जेल नहीं जाना होगा क्योंकि उन्हें सजा के खिलाफ अपील करने की इजाजत दी गई है। 34 साल के चहल को शुक्रवार को प्रोबेशन पीरियड के उल्लंघन का दोषी पाया गया।सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत ने घरेलू हिंसा के मामले में चहल को यह सजा सुनाई। चहल को गर्लफ्रेंड को पीटने के आरोप में दो साल पहले दोषी पाया गया था। प्रॉसीक्यूटर्स ने बताया कि सर्विलांस फुटेज से यह साफ हो जाता है कि चहल ने सैन फ्रांसिस्को के अपने पेंटहाउस में अपनी गर्लफ्रेंड को 100 से ज्यादा बार पीटा और तकिए से उनका मुंह दबाने की कोशिश की। चहल ने अपने बचाव में कहा कि आरोप लगाने वाली महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इसके साथ ही अपनी सजा कम करने की अपील करते हुए उन्होंने दलील दी की जज ने गलत तरीके से हासिल किए गए सबूतों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया है।चहल पर प्रोबेशन पीरियड के दौरान दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ बदसलूकी का भी आरोप है। चहल ने कहा कि दोनों गर्लफ्रेंड्स ने उन्हें धोखा दिया है। भारतीय मूल के चहल तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने अपनी डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी याहू को 30 करोड़ डॉलर में बेची थी। अमेरिका के मशहूर प्रोग्राम ओप्रा विन्फ्रे शो में चहल को अमेरिका का ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ कहा था। चहल का जन्म पंजाब के तरनतारन में हुआ था। जब चहल 3साल के थे उनका परिवार भारत छोड़ अमेरिका मे जा बसा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com