लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को अब सप्ताह में एक दिन मनपसंद भोजन दिया जायेगा। इसके लिए छात्रों के बीच में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से मैन्यू तय किया जाएगा। अगले माह से विवि के सभी ब्वॉयज और गल्र्स छात्रावासों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि समय-समय पर विवि के छात्रावास में खराब खाने की शिकायतें सामने आती रहती है।
साथ ही छात्रों का आरोप रहता है कि मेंस संचालक मैन्यू के हिसाब से खाना नहीं बनाता है। छात्रों की इसी शिकायतों को दूर करने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।लॉटरी सिस्टम से तय होगा लविवि के चीफ प्रोवोस्ट प्रो. एसपी त्रिवेदी ने बताया कि अगले महिने से यह व्यवस्था छात्रावासों में शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी छात्रावासों के नाम से लॉटरी डाली जाएगी। जिस छात्रावास के नाम से लॉटरी निकलेगी उसी छात्रों के पसंद का खाना उस दिन मेस में बनाया जाएगा। इसमें इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि जिस बच्चे के नाम से लॉटरी निकली है। उसे घर में कोई खास व्यंजन बनता है तो उसी को दिन छात्रों को वितरण किया जाएगा। बजट का रखा जाएगा ध्यानइतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के लिए मेस संचालक पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डाला जाएगा। मेस में एक दिन में जितने छात्र खाना खाते है उस दिन की डाइट से जितना पैसा इकठ्ठा होता है। उसी से व्यंजन बनाया जाएगा। प्रो. त्रिवेदी अगर इस मैन्यू को बनाने में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे होंगे इस पर छात्रों से पहले उनकी राय ली जाएगी। या फिर उनसे दूसरे किसी मैन्यू का प्रस्ताव देने को कहा जाएगा। यह प्रक्रिया एक माह में चार बार होगी। इसके लिए दिन भी छात्रों की ओर से ही तय किया जाएगा। कोट हमारे छात्रावास में प्रदेश के कई हिस्से से छात्र आकर रहते है। उनके यहां पर कोई न कोई व्यंजन बनाता है। उसी को हम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लागू करने की कोशिश कर रहे है।