Monday , January 6 2025

तिरंगा यात्रा में शामिल होने लखनऊ पहुंचे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

j-p-naddaलखनऊ । आजादी 70 वर्ष-जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। अमौसी एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान वहतिरंगा यात्रा सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अमौसी एयरपोर्ट से सीधे वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंचे। वह अपरान्ह् बारहबजे रेजीडेन्सी पर 1857 स्मारक संग्रहालय का अवलोकन करेंगे तथा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री नड्डा अपरान्ह् एक बजकर 15 मनिट पर सिकंदरबाग चैराहे पर वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अपरान्ह 4:00 बजे माधव सभागार निरालानगर स्थित भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में पूर्व सांसद लालजी टण्डन भी उपस्थित रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com