नई दिल्ली । ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाडी पी. वी. सिंधु को शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधू को 50 लाख रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है।
केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने सिंधु और उनके कोच को ओलंपिक में एतिहासिक प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है।केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर ने सिंधू के पदक जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी का समय है। उन्होंने इसे गर्व का विषय बताया। वहीं पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि आने वाले सालों में उनकी बेटी और अच्छा खेलकर भारतीयों की उम्मीद को ऊंचा बढ़ाएगी।
रियो ओलंपिक 2016 में आज बैडमिंटन महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में भारत की पीवी सिंधू और स्पेन की विश्व नंबर एक खिलाड़ी केरोलीना मारिन आमने-सामने थीं। मैच में मारिन ने ये मुकाबला 19-21, 21-12, 21-15 से अपने नाम किया। पीवी सिंधू हारीं जरूर लेकिन सिल्वर मेडल जीतकर वो ओलंपिक में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal