Friday , January 3 2025

लविवि में नहीं आएंगे एचआरडी मंत्री, कार्यक्रम रद्द

luलखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में चार और पांच सितंबर को उच्च शिक्षा नीति पर होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को आना था लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने आने से मना कर दिया। ऐसे में लविवि ने पूरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया जबकि मंत्री लखनऊ में उसी दिन सीएमएस में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे। लविवि में कार्यक्रम में 12 बजे से था जो मंत्री जी से समय लेने के बाद ही रखा गया अब उन्होंने समय की कमी के चलते मना कर दिया।वीसी प्रो एसबी निमसे ने बताया कि एमएचआरडी मंत्री ने कॉल की थी। उन्होंने बताया कि पांच को शिक्षक सम्मान समारोह है और पूरे देश से शिक्षक आने हैं। ऐसे में एक दिन पहले से उन्हें इसे को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा गया है। इसलिए उन्होंने आने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया 12 बजे की फ्लाइट है। ऐसे में 12 बजे का कार्यक्रम में उपास्थित रहना संभव नहीं है। हालांकि मंत्री जी ने सीएमएस के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया है।उच्च शिक्षा नीति के पर सुझाव के लिए सभी अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी विवि ने आमंत्रित किया था। सोमवार को अब सभी कुलपतियों को दोबारा से पत्र भेजा गया इसमें कार्यक्रम रद होने की सूचना दी गई। हालांकि कुलपति ने अब सभी कुलपतियों से कहा है कि वह अपने सुझाव लिखकर हमे भेज दें। कार्यक्रम नहीं होगा लेकिन उच्च शिक्षा नीति पर रिकमेंडेशन तो लविवि तैयार करेगा ही जिसमें उसे शामिल किया जाएगा। विवि की प्रॉक्टर प्रो निशी पांडेय ने बताया कि हम कार्यक्रम अब इतने बड़े स्तर पर तो नहीं करेंगे लेकिन कुछ दिन बाद इसे छोटे स्तर पर करेंगे ताकि रिकमेंडेशन तैयार कर एमएचआरडी को भेजी जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com