भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में राजस्व से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों का सेवा रिकार्ड ऑनलाइन किया जाएगा । पहले चरण में विभाग नायब तहसीलदार व तहसीलदारों के रिकॉर्ड को ऑनलाईन करने के बाद दूसरे चरण में पटवारी व अन्य कर्मचारियों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करेगा। अंत में एसडीएम व अपर कलेक्टर की बारी आएगी। राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी के साथ ही उनका सेवा रिकॉर्ड भी अब जल्द ही ऑनलाइन होने जा रहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। एनआईसी के माध्यम से सारे रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड करवाने के बाद राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों का रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड करवाया जाएगा। अंत में संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम व अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों की जानकारी अपलोड की जाएगी। विभाग का मानना है कि सेवा रिकॉर्ड के ऑनलाइन हो जाने से अधिकारी व कर्मचारियों को बार-बार तबादले के समय अपनी