चुनार क्षेत्र में ट्रेलर द्वारा बाइक सवार युवक राहुल कुमार को पीछे से धक्का मार दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में शोक की लहर है। ट्रेलर ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
मिर्जापुर: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कजरहट चौकी अंतर्गत अहरौरा जमुई मार्ग पर खंडजानाला जमुहार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रेलर (यूपी 65 के टी 1528) ने बाइक सवार युवक राहुल कुमार (24 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम धौवा को पीछे से धक्का मार दिया। इस हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राहुल बाइक से अहरौरा दवा लेने गया था और लौटते वक्त इस दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक के पिता ने बताया कि राहुल उनके परिवार का एकमात्र सहारा था, जो ड्राइवरी कर घर का पालन-पोषण करता था। दुर्घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।