Wednesday , April 24 2024

एसीबी में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज

lkनई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप में दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा  में शिकायत दर्ज कराई है।

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार पर सिखों के धार्मिक मामलों में गैरजरूरी हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आप पर साजिश करके लगभग 70 हजार सिखों के वोट कथित तौर पर काटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसीबी में कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही इसे वोट घोटाला करार दिया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी पहले से मौजूद लगभग 3.5 लाख मतदाताओं की सूची में नए 18 वर्ष के मतदाताओं को जोड़ते हुए वैसे लोगों के नाम सूची से हटाने के लिए घर-घर सर्वे की थी जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है या जो कहीं और रह रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग हर वार्ड में से 1000 से 3000 हजार तक वोट कटने की जानकारी सामने आई है। जी.के. ने आरोप लगाया कि इसके पीछे कपिल मिश्रा द्वारा आम आदमी पार्टी की सिख ईकाई पंथक सेवा दल को फायदा पहुंचाने की

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com