जरवलरोड,बहराइच। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर आज सुबह लगभग चार से पांच बजे के मध्य एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के शव मर्च्यूरी के लिए भेज दिया है।
जिले के लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवल रोड चीनी मिल के निकट ग्राम पंचायत पारा परशरामपुर के नेवलीपुरवा गांव के सामने एक अज्ञात 32 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
बुधवार सुबह हुई घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जरवल रोड बृजराज प्रसाद, उप निरीक्षक रंजीत भारती, उपनिरक्षक अनिरुद्ध यादव ,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाई, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई।
थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि सुबह-सुबह तड़के चार पांच बजे के आसपास लखनऊ से गोंडा की ओर डाउन लाइन पर जा रही अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हुई है।
संभावना है की ट्रेन के गेट के पास खड़ा होगा गिरने से कटकर मौत हुई है, पहचान कराई जा रही है अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।
शव को 72 घंटे के लिए मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवक का सिर और दोनों हाथ कट गया है।
रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय