अफगानिस्तान: बम धमाकों से दहला कपिसा, विस्फोट में पांच लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कपिसा प्रांत में रविवार को एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इससे पहले 20 दिसंबर को काबुल में बड़ा धमाका हुआ था। पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट कपिसा में उलेमा परिषद के प्रमुख को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। कपिसा प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद हुसैन संजानी ने कहा कि उलेमा काबुल से प्रांत आ रहे थे। इससे पहले भी यहां पर हमले हो चुके हैं।