Tuesday , April 23 2024

नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में अभूतपूर्व वृद्धि: धर्मेंद्र प्रधान

dddतिरवनंतपुरम। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद देश में ईंधन की करीब 25 प्रतिशत खरीद डिजिटल भुगतान के जरिए होने लगी है।

प्रधान ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 500 और 1000 रपये के पुराने नोटों को बंद करने के पहले ईंधन की करीब 10 प्रतिशत बिक्री के लिए ही डिजिटल भुगतान का उपयोग किया जाता था लेकिन अब देशभर में यह प्रतिशत बढकर 25 हो गया है।

उन्होंने बताया कि देश के 55,000 पेट्रोल पंपों में से अब करीब 40,000 पेट्रोल पंपो पर डिजिटली भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है और जल्द ही बाकी पर भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com