Thursday , November 28 2024
दिल्ली AQI, वायु प्रदूषण दिल्ली, AQI 430, दिल्ली प्रदूषण स्तर, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता, Delhi AQI, air pollution in Delhi, AQI 430, Delhi pollution level, Delhi air quality, दिल्ली AQI, दिल्ली प्रदूषण, AQI 430 दिल्ली, दिल्ली हवा की गुणवत्ता, Delhi AQI, Delhi air pollution, AQI 430 Delhi, Delhi air quality,
वायु प्रदूषण दिल्ली

दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा, AQI 430 के पार, नागरिकों को राहत नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और आज सुबह का औसत AQI 396 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है।

अलीपुर स्टेशन पर AQI 415

आनंद विहार पर AQI 436

अशोक विहार पर AQI 419

बवाना पर AQI 424

करणी सिंह स्टेडियम पर AQI 403

जहांगीरपुरी पर AQI 421

इंडिया गेट पर AQI 412

मंदिर मार्ग पर AQI 409

मुंडका पर AQI 440

नरेला पर AQI 413

लाजपत नगर पर AQI 419

पटपड़गंज पर AQI 409

पंजाबी बाग पर AQI 412

रोहिणी पर AQI 432

इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर अत्यधिक खतरनाक हो गया है, जो न केवल बच्चों और बुजुर्गों, बल्कि सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल सकता है। उच्च AQI के कारण श्वसन समस्याएं बढ़ सकती हैं और लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नागरिकों से मास्क पहनने और घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, प्रशासन को हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com