बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय ने इंडस्ट्री पार्टनर विरोहन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता विश्वविद्यालय में एलाइड हेल्थ साइंसेज पाठ्यक्रम की शुरुआत के उद्देश्य से किया गया है। बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सोनाक्षी दास की अध्यक्षता में यह MoU हस्ताक्षर समारोह आयोजित हुआ। इस साझेदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच गहरे सहयोग की शुरुआत होगी, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त होगी।
समारोह में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और ग्रुप के प्रेसिडेंट श्री विराज सागर दास की प्रेरणा उल्लेखनीय रही। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, चीफ प्रॉक्टर, आईक्यूएसी निदेशक, डीन एकेडमिक्स और डिप्टी रजिस्ट्रार समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे। वहीं विरोहन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ निदेशक सुश्री रश्मि झा और क्षेत्रीय प्रमुख श्री कुमार विरोचित ने भाग लिया।

👉 Read it also : लखनऊ में 13 शहीदों के परिजनों को मिली सरकारी नौकरी
एलाइड हेल्थ साइंसेज स्कूल के अंतर्गत वर्ष 2025-26 से मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, एनेस्थीसिया व ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे प्रमुख चार वर्षीय यूजी कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। भविष्य में अन्य एलाइड हेल्थ साइंसेज पाठ्यक्रम को भी जोड़ा जाएगा, जो छात्रों के करियर को नया आयाम देंगे।
इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य अकादमिक और औद्योगिक क्षेत्र के बीच की खाई को पाटना है। इससे छात्रों को ना केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, बल्कि उद्योग की मांगों के अनुसार उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाएगा। इस पहल के तहत छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों में प्रशिक्षण और प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का अवसर भी मिलेगा।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link