“तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। अदालत ने कहा कि हर व्यक्ति को जीने और आजादी का अधिकार है।”
हैदराबाद। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केवल उनकी प्रसिद्धि के कारण उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार नहीं किया जा सकता।
इससे पहले हैदराबाद की एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मामला 8 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ का है, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
अल्लू अर्जुन ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस केस में गंभीर सबूतों का अभाव है। अदालत ने यह भी कहा, “हर व्यक्ति को जीने और स्वतंत्रता का अधिकार है।”
वहीं, अभिनेता के वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। वकील ने कहा कि भगदड़ की घटना उनकी फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी नहीं थी, बल्कि थिएटर की सुरक्षा में कमी इसका कारण थी।
इस फैसले से अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal