प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट, कोहली ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं। वह जनवरी 2021 में नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं। वहीं इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव बनी हुई है।
हाल ही में अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अब अनुष्का की इन फोटोज पर विराट कोहली का रिएक्शन आया है।

पति विराट ने अनुष्का की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, “बेहद खूबसूरत”। कवर पेज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ‘अपने लिए और पूरी जिंदगी के लिए इसे कैप्चर किया। यह मजेदार रहा।’

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘ये मैंने अपने लिए कैप्चर किया है, जिंदगी के लिए.. ये काफी मजेदार था।’ उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस पर फैंस की कई प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं इसके साथ ही कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। अनुष्का के इस फोटोशूट को देखकर विराट ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘Beautiful ♥️’।