सेना में जाने का सुनहरा मौका, 20 फरवरी से 13 मार्च तक होगी भर्ती

हरियाणा में फतेहाबाद के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आगामी 20 फरवरी से आरंभ होकर 13 मार्च तक हिसार केंट में जिला फतेहाबाद के युवाओं को सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आगामी 20 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक हिसार केंट में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री का ऐलान, 2 फरवरी को घोषित की जाएगी सीबीएसई की 10वीं-12वीं की डेटशीट
कार्यालय द्वारा सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है तथा एडमिट कार्ड को मोड़े नहीं। उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरुरी है। इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र भी अवश्य लाएं तथा ये छह माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।
एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल प्रमाण पत्र धारक अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं।