Monday , December 16 2024
अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, अटल की 100वीं जयंती, अटल सम्मान समारोह, कुमार विश्वास काव्य पाठ, अटल के राम काव्य पाठ, ब्रजेश पाठक बयान, लखनऊ सांस्कृतिक कार्यक्रम, अटल बिहारी मेमोरियल फाउंडेशन, Atal Bihari Vajpayee Jayanti, Atal's 100th birth anniversary, Atal Samman event, Kumar Vishwas poetry recital, Atal ke Ram poetry event, Brajesh Pathak statement, Lucknow cultural programs, Atal Bihari Memorial Foundation,अटल जयंती भव्य समारोह, अटल सम्मान 2024, कुमार विश्वास अटल के राम, लखनऊ में अटल जयंती कार्यक्रम, ब्रजेश पाठक की घोषणा,Atal Jayanti grand event, Atal Samman 2024, Kumar Vishwas Atal ke Ram, Lucknow Atal Jayanti celebration, Brajesh Pathak announcement,
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

भव्य समारोह के साथ मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती

लखनऊ: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती को भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को जानकारी दी कि तीन दिवसीय स्वर्ण जयन्ती समारोह का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

डिप्टी सीएम ने बताया कि 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन होगा, लेकिन इस बार यह तीन दिवसीय समारोह होगा। युग कवि डॉ. कुमार विश्वास इस आयोजन में ‘अटल के राम’ शीर्षक से एकल काव्य पाठ करेंगे।

इस भव्य समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

  1. अटल सम्मान: वरिष्ठ नागरिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  2. विचार गोष्ठी: अटल जी के जीवन और विचारधारा पर आधारित चर्चा।
  3. रंगमंचीय प्रस्तुति: रानी अहिल्या बाई होल्कर की 299वीं जयन्ती पर नागपुर से आई टीम द्वारा नाट्य प्रस्तुति।
  4. प्रतियोगिताएं: विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन।

डिप्टी सीएम ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए राजभवन कॉलोनी में बैठक की गई, जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्यजनों ने तैयारियों का जायजा लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com