मुम्बई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार के करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े हत्या ने मुंबई को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में अब चार से अधिक जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या 9 एमएम पिस्टल से की गई है और यह स्पष्ट है कि यह हत्या कई दिनों की रेकी के बाद की गई थी। प्रारंभिक जांच में तीन से अधिक लोगों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।
घटना के समय बाबा सिद्दीकी पर 5 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिनके खोल घटना स्थल पर गिर गए। गोलीबारी के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी फरार है। उन्होंने मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार इस अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या पर क्या बोले आदित्य ठाकरे, जानें
एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि यह घटना रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में हुई। उन्होंने कहा, “बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।”
इस हत्या ने मुंबई में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा कर दिया है और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, जांच एजेंसियों की कार्रवाई और सरकार की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।